हाजीपुर में स्कूटर से जा रहे दंपती को अज्ञात वाहन ने कुचला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

हाजीपुर में स्कूटर से जा रहे दंपती को अज्ञात वाहन ने कुचला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

HAJIPUR : जिले के सराय थाना क्षेत्र के वंशी  चौक पर अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार दंपति को कुचल दिया। जिस पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आसपास स्थानीय लोगों की भीडइकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान दीपक कुमार और उनकी पत्नी ज्योति कुमारी के रूप में हुई है। घायल ज्योति की स्थिति को नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। 

जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी स्कूटी सवार सराय की तरफ से हाजीपुर की तरफ आ रहे थे तभी बंसी चौक के पास अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया। जहां से घायल पत्नी की स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंच सराय थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Editor's Picks