खगड़िया में बदमाशों ने सरपंच से मांगी एक लाख रूपये की रंगदारी, विरोध करने पर पीटकर किया जख्मी
KHAGARIA : खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड के बांध चातर पंचायत के सरपंच से बदमाशों ने हथियार के बल पर एक लाख रूपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी देने का विरोध करने पर बदमाशों ने सरपंच शंकर राम को पीटा है। जिससे सरपंच घायल हो गया है।
परिजनों ने जख्मी को सदर अस्पताल लाया, जहां जख्मी का उपचार जारी है। जख्मी ने बताया कि वह अपने खेत पर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में पांच बदमाशों ने हथियार के बल पर घेर लिया और ₹100000 मांगने लगा।
जिसका विरोध करने पर पिटाई करने लगा। बाद में शोरगुल करने पर लोगों को आते देख, बदमाश फरार हो गया। जख्मी सरपंच की माने तो बदमाशों ने गाली गलौज भी किया।
खगड़िया से अनिश की रिपोर्ट
Editor's Picks