मोतिहारी में बेख़ौफ़ बदमाशों ने वार्ड सदस्य पति की गोली मारकर की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप
MOTIHARI : मोतिहारी में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इस तरह जिले में पुलिस एक घटना की गुत्थी सुलझा भी नहीं पाती है। तबतक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जा रहे हैं।
इसी कड़ी में बेखौफ अपराधियों ने वार्ड सदस्य पति की गोली मारकर हत्या कर दिया है। घटना पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नरकटिया चौक के पास की बतायी जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी है। मृतक की पहचान नौवाडीह पंचायत के वार्ड सदस्य पति इसरोज अंसारी के रूप में किया गया है। उधर घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया है।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट
Editor's Picks