मोतिहारी में पड़ोस में रहनेवाले पूर्व प्रेमी ने युवती को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला, बात करने से मना करने पर दी खौफनाक सजा
MOTIHARI : जिले में प्रेम प्रसंग में प्रेमिका द्वारा बात करने से इनकार करना युवक को नागवार गुजरा और उसने गुस्से में कुल्हाड़ी से काटकर युवती की हत्या कर दी। मामला जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के गुरमिया गांव की है।मृतका मधुबन के वीरेंद्र ठाकुर की पुत्री निशा कुमारी उर्फ पूजा कुमारी है, जिसकी उम्र करीब 19 साल बताई जा रही है। पूजा अपने मामा ललन ठाकुर के घर पर नानी के साथ बचपन से रह रही थी. ललन ठाकुर अपने परिवार के साथ भूटान में रहकर मजदूरी करता है. जबकि आरोपी युवक पड़ोस में रहता था।
पुलिस के अनुसार हत्या के पीछे की वजह पूर्व का प्रेम प्रसंग सामने आ रहा है. घटना के संबंध में मृतका की नानी ने बताया कि मेरी नतनी मेरी सेवा करने के लिए मेरे पास रहती थी. मेरा बेटा और बहू भूटान में रहते हैं, इसलिए वह मेरे पास रहती थी. इसी बीच पड़ोस के ही रहने वाले चुन्नू राम से उसको प्रेम हो गया।
परिवार के दबाव में बंद कर दी बात
दोनों एक दूसरे से बातचीत करने लगे. धीरे धीरे इस बात की जानकारी हमलोगों को हुई. उसके बाद दबाव के कारण लड़की ने लड़के से बात करना बंद कर दिया, जिससे नाराज होकर युवक ने कुछ दिन पहले लड़की की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दी थी।
शादी करने के लिए दे रहा था धमकी
नानी ने आगे बताया कि गांव में ही पंचायती कर मामले को शांत करा दिया गया, लेकिन चुन्नू लगातार धमकी दे रहा था कि अगर हम से शादी नहीं करोगी तो जान से मार देंगे। इसी बीच युवती सभी को खाना खिलाकर दरवाजे पर निकली और लापता हो गई।
उसकी खोजबीन करने के लिए निकली. लगभग दो बजे लौटी तो उसका दुपट्टा दरवाजे पर था और खून से लथपथ उसका शव घर पर पड़ा था। युवती के हत्या का आरोप उसके पूर्व प्रेमी पर मृतका की नानी और उसकी बहन ने आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।