मुजफ्फरपुर में बेख़ौफ़ अपराधियों ने गैस एजेंसी में मचाया तांडव, कर्मी से मारपीट कर लूटे 2 लाख रूपये

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक बार फिर से बेखौफ अपराधियों का आतंक देखने को मिला है। जहाँ सदर थाना इलाके के खबरा पंचायत के मैदापुर मे शुक्रवार की शाम एक दर्जन की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने रमेश HP गैस एजेंसी में जमकर तांडव मचाया। 

अपराधी गैस लेने के बहाने एजेंसी में घुसे। फिर कर्मी से पूछा की गैस का रेट कितना है। इतना बोलते ही मौके पर मौजूद कर्मी से मारपीट करते हुए सभी को एक रूम में बंधक बना लिया। 

इसके बाद करीबन दो लाख रुपये कैश लूट कर भाग निकले। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। गैस एजेंसी में लगे सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की करतूत कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट