रोहतास में बदमाशों ने की युवक की रॉड से पीट-पीटकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

SASARAM : जिले के बिक्रमगंज प्रखंड के घुसियां कला गांव में रॉड से मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक इरफान अहमद के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा है। मामले में 4 लोगों पर हत्या का नामजद केस दर्ज किया गया है। 

वारदात के बारे में बताया जाता है कि घोसिया के रहने वाले वकील अहमद के पुत्र मोहम्मद इरफान अहमद को कुछ लड़कों ने लाठी डंडा तथा रॉड से मारपीट कर जख्मी कर दिया। 

जख्मी हालत में परिजनों ने उसे पहले तो बिक्रमगंज के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया। लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद शव को लेकर परिजन बिक्रमगंज थाना परिसर में ले आए। 

मृतक के परिजनो का कहना है कि पुरानी रंजिश में मारपीट हुई है। इस संबंध में बिक्रमगंज के एसडीओ डीएसपी शशि भूषण सिंह ने बताया कि मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। तहकीकात के बाद ही वारदात के बारे में कुछ कहा जा सकता है।

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट