सीतामढ़ी में बालू-सीमेंट कारोबारियों ने यातायात पुलिस के खिलाफ किया हंगामा, जांच के नाम पर लगाया अवैध वसूली का आरोप
SITAMARHI : सीतामढ़ी यातायात पुलिस द्वारा लगातार वाहनों के जांच कर कार्रवाई के खिलाफ में बालू सीमेंट कारोबारी पुनौरा में एकजुट होकर जमकर हंगामा किया है। बालू सीमेंट व्यवसाई एवं चिमनी व्यवसाई ने आरोप लगाया है कि यातायात पुलिस द्वारा बालू सीमेंट धोने वाले ट्रैक्टर को लगातार पकड़ा जा रहा है और जबरन अवैध वसूली की जा रही है।
हंगामा कर रहे व्यवसायियों ने आरोप लगाया कि यातायात में तैनात शिवचंद्र राय जबरन ट्रैक्टर को पकड़ कर अवैध तरीके से पैसे की वसूली करते है। बालू सीमेंट कारोबारी ने बताया कि ट्रेक्टर का पूरा कागज पूर्ण होने के बाबजूद जबरन बिना चालान काटे अवैध रूप से पैसा लिया जाता है।
बालू सीमेंट कारोबारी तथा ईट भट्ठा संचालकों द्वारा यातायात पुलिस के खिलाफ हंगामा करते हुए वरीय अधिकारी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। वही कार्रवाई न होने पर अपना अपना व्यवसाय बंद करने की बात कही।
उक्त मामले मे ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार ने बताया की मामला संज्ञान में नही आया है संज्ञान में आने पर मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट - अविनाश कुमार