सिवान में बेख़ौफ़ अपराधियों के हौसले बुलंद, फाईनेन्स कर्मियों की आँख में मिर्च डालकर लूटे 9 लाख रूपये

सिवान में बेख़ौफ़ अपराधियों के हौसले बुलंद, फाईनेन्स कर्मियों की आँख में मिर्च डालकर लूटे 9 लाख रूपये

SIWAN : सिवान के मैरवा में अपराधियों के हौसले बुलंद है.अपराधियों ने भारत फाइनेंस बैंक के कर्मियों को अपना निशाना बनाया है. शनिवार को दिनदहाड़े नकाबपोश अपराधियो ने भारत फाइनेंस बैंक के कर्मियों के आँख में लाल मिर्च का पाउडर फेक कर 9 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना नगर के प्राण गढ़ी मुहल्ले की बतायी जा रही है. 

नगर में लूट की घटना के बाद व्यवसायी सहित आस पास के क्षेत्रों में दहशत कायम है. इधर घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अजीत प्रताप सिंह और एसआइटी टीम घटना स्थल पर पहुंचकर कर्मियों से पूछताछ करते हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. 

पीड़ित फाइनेंस कर्मी संतोष कुमार और मनीष कुमार ने बताया की आज 30 मार्च को 11 बजकर 55 मिनट पर अपने कार्यालय से 9 लाख रुपये बैग में लेकर बैंक आफ इंडिया में जमा करने के लिए नीचे उतरे. जैसे ही बाइक पर बैठ रहे थे. उसी दौरान एक नकाबपोश अपराधी दोनो लोगो के आँख में लाल मिर्च का पाउडर फेक दिया. अपने आप को संभाल ही रहे थे. तब तक रुपये से भरा बैग छीनकर कार्यालय के पीछे रेलवे ट्रैक के तरफ फरार हो गए. इधर पुलिस दावा कर रही है. जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश कर दिया जायेगा.

इस संबंध में डीएसपी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि लूट की घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर थानाध्यक्ष, एसआइटी और टेक्निकल टीम घटना को सत्यापित करने में जुटी हुई है. पुलिस फाइनेंस कार्यालय सहित आस पास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

सिवान से परवेज अली की रिपोर्ट

Editor's Picks