मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की कार्रवाई में ट्रेन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

MUZAFFARPUR : बिहार में पूर्ण शराब बंदी है बावजूद इसके शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा तो वही आए दिन शराब कारोबारी कभी लग्जरी गाड़ी तो कभी ट्रेन को शराब का कारोबार करने को लेकर अपना सुरक्षित ठिकाना बनाते दिख रहे हैं
ताजा मामला मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन की है। जहां मुजफ्फरपुर रेल एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए मुजफ्फरपुर जीआरपी की पुलिस ने थाना अध्यक्ष दिनेश साहू के नेतृत्व में ट्रेन संख्या 02570 दरभंगा क्लोन स्पेशल के बोगी संख्या b4 के शौचालय के पास से 3 लावारिस बैग बरामद जब बरामद बैग की तलाशी ली गई तो जीआरपी की टीम की होश उड़ गए जिसके बाद जब्त तीनों बैग को जीआरपी की टीम अपने साथ थाने ले आई। हालांकि जीआरपी के इस अभियान में कारोबारी फरार हो गए।
वहीं मामले में जीआरपी थानाध्यक्ष दिनेश साहू ने बताया कि बरामद प्रत्येक बैग में 26 बोतल, कुल 78 बोतल विदेशी शराब की बोतल बरामद हुई है जिसके बाद पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है