राजधानी पटना में उपद्रवियों ने कानून को दिखाया ठेंगा, दो गुटों की लड़ाई में जमकर गरजी बंदूकें

राजधानी पटना में उपद्रवियों ने कानून को दिखाया ठेंगा, दो गुटों की लड़ाई में जमकर गरजी बंदूकें

PATNA : राजधानी पटना में भूमि विवाद को लेकर उपद्रवियों ने दिन-दहाड़े कानून को ठेंगा दिखाते हुए करीब 15 राउंड बंदूक से फायरिंग व पथराव की। इस दौरान गोली लगने से मां-बेटा जख्मी हो गये व गांव में सन्नाटा पसर गया। ये घटना नौबतपुर पिपलावां  थाने के जैतीपुर गांव की है। 

जानकारी के अनुसार, गोलीबारी में जैतीपुर निवासी रणधीर कुमार की पत्नी इंदु देवी  और उनका पुत्र तरुण कुमार गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। दोनों का इलाज पटना में चल रहा है। बताया जाता है कि शुक्रवार को जैतीपुर निवासी रणधीर कुमार का निजी जमीन चार कट्ठा पर बनवारी यादव अपने 20 गुर्गे को लेकर हथियार का भय दिखाकर जमीन पर नापी करवा रहा था। 

इस बात की जानकारी रणधीर कुमार को लगी तो वह अपने बेटा तरुण व पत्नी इंदु देवी के साथ जमीन पर पहुंच व जमीन नापी का विरोध करने लगा। इसी दौरान उपद्रवियों ने बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया। इसमें मां-बेटे को गोली लग गयी। फिलहाल, पुलिस मामले के जांच पड़ताल कर रही है।

Editor's Picks