महाराजगंज के इस गाँव में ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का किया बहिष्कार, कहा रोड नहीं तो वोट नहीं...
CHAPRA : आज देश में लोकसभा चुनाव के छठें चरण को लेकर मतदान हो रहा है। बिहार की बात करें तो यहाँ 8 लोकसभा क्षेत्रों में आज चुनाव हो रहे हैं। जिसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, महाराजगंज, वैशाली, शिवहर, वाल्मीकिनगर, गोपालगंज और सिवान में चुनाव कराये जा रहे है।
इस दौरान महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के माँझी विधनासभा के इन्यातपुर पंचायत के लमहरी गाँव में लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों ने बताया की इस गाँव की आबादी एक हज़ार के करीब है। लेकिन आजतक इस गाँव में सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है।
उन्होंने कहा की कई बार अधिकारियों के आश्वासन के बाद हमलोगों ने वोट दिया। लेकिन सड़क नहीं बनाया गया। इस साल हमलोगों ने पूरी तरह से वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है। जिससे करीब 650 मतदाताओं ने आज मतदान नहीं किया है। हालाँकि सारण DM ने कहा की आपके कहने पर हमने अधिकारी को भेजा है ऐसी कोई बात नहीं है। एवरेज वोटिंग हुई है।
छपरा से शशि की रिपोर्ट