वैशाली में दहेज के लिए ससुराल वालों ने की विवाहिता की हत्या, मायके वालों में मचा कोहराम

HAJIPUR: वैशाली के सदर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर में दहेज के लिए ससुराल वालों ने पीट-पीट कर विवाहिता की हत्या कर दी। घटना के बाद ससुराल वाले मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना महिला के मायके वालों को दी गई। सूचना मिलते ही पहुंचे मायके वालों ने घटना की जानकारी स्थानीय सदर थाने की पुलिस को दी‌‌। मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। 2017 में महिला कि शादी सदर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर रहने वाले वीर चंदन राम के पुत्र सोनू राम से शादी हुआ था। 

इसके बाद से लगातार महिला के ससुराल वालों से लगातार पैसा और सामान की डिमांड किया जा रहा था। नहीं पूरा करने पर पीट-पीट कर महिला की हत्या कर दी गई। वहीं मृतक महिला के पति सोनू पासवान चेन्नई में रहकर कंपनी में काम करता है। मृतक महिला के तीन बच्चे हैं। जिसमें दो बेटे और एक बेटी है। वहीं महिला की हत्या करने के बाद पूरे परिवार के लोग फरार है। मृतक महिला के घर पहुंचे महिला के मायके वालों को स्थानीय जनप्रतिनिधि मुखिया एवं सरपंच के द्वारा दबाव बनाकर डेढ़ लाख रुपए देकर पूरे मामले को मैनेज करने के लिए दबाव मृतक महिला के भाई पर बनाया जा रहा था।

जिसको लेकर इसकी सूचना स्थानीय थाने को दिया गया पुलिस को मौके पर पहुंचते ही मौके से जनप्रतिनिधि फरार हो गए। जिसके बाद सदर थाने की पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया है। वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल में सदर थाने की पुलिस ने जुट गई है।  बताया गया कि मृतक महिला 10 दिन पहले ही अपने मायके से शादी समारोह में शामिल होने के बाद ससुराल लौटी थी। 

वहीं ससुराल वालों के द्वारा मायके वाले सभी लोगों का नंबर ब्लैक लिस्ट में डाला हुआ है। वहीं मृतक महिला की पहचान वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सशमाअमर के निवासी स्वर्गीय सीताराम राम की पुत्री पूजा कुमारी के रूप में हुआ है। पुरे मामले की जांच पड़ताल में पुलिस लगी हुई है। इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि हरिहरपुर गांव से एक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा। मायके वालों द्वारा मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है।

हाजीपुर से ऋषभ की रिपोर्ट