कैमूर में लूट,छिनतई व चेन स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ी, पुलिस की गश्ती पर उठने लगे सवाल, दहशत में स्थानीय निवासी

कैमूर में लूट,छिनतई व चेन स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ी,  पुलिस की गश्ती पर उठने लगे सवाल, दहशत में स्थानीय निवासी

कैमूर- मोहनिया में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा होने लगा है. कहने को तो मोहनिया थाने में लगभग आधा दर्जन वाहन है जिससे पुलिस लगातार गस्ती करने का दावे करती है लेकिन जिस प्रकार से शहर में लूट और चेन स्नेचिंग के मामले बढ़ रहे हैं इससे पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं. 

मोहनिया थाना क्षेत्र के बघिनी गांव की रहने वाली संगीता देवी अंवारी गांव के समीप अपना मकान बना कर रहती हैं गुरुवार के सुबह अपने काम से एक दुकान पर जा रही थी तभी बाइक सवार दो युवक हेलमेट लगाए और मास्क पहने हुए महिला के पास रुके और राहुल नाम के लड़के का पता पूछने लगे जब तक महिला कुछ समझ पाती, गले का चैन छीनकर बाइक सवार भाग निकले.

शोर गुल सुनकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी. मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम द्वारा घटनास्थल के समीप लगे दुकान में सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो बाइक पर सवार दो युवक महिला से चेन छीनकर भागते हुए नजर आए.

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

रिपोर्ट-देवव्रत तिवारी

Editor's Picks