पान मसाला कारोबारी के ठिकाने पर इनकम टैक्स की छापेमारी, लाखों की टैक्स चौरी के मिले सबूत

NAUGACHHIA : . शुक्रवार को नवगछिया स्थित अरुण पान मसाला के प्रतिष्ठान और गोदाम में राज्य कर सहायक आयुक्त धर्मदेव कुमार के नेतृत्व में जीएसटी विभाग की टीम ने छापेमारी की. जांच में पाया गया कि प्रतिष्ठान के मालिक ने पूरी जीएसटी अवधि में सिर्फ आइटीसी के माध्यम से ही कर का भुगतान किया है. साथ ही उन्होंने अपनी बिक्री में मूल्य वृद्धि नहीं की है, भौतिक सत्यापन में लगभग 10 लाख रुपये का माल भंडारित मिला. व्यवसायी इससे संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा
टैक्स चोरी का मामला
कार्रवाई के दौरान सारा माला जब्त कर लिया गया. बताया गया कि विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जायेगा। विभाग ऐसे कारोबारियों पर पैनी नजर रख रही है. इस कार्रवाई से ससमय विवरणी दाखिल नहीं करने और सिर्फ इनपुट टैक्स क्रेडिट के माध्यम से कर भुगतान करने वाले व्यापारियों में हड़कंप है. छापेमारी टीम में विभांशु कौशल चौधरी, आशीष पासवान, पंकज कुमार, पवनकांत सिंह, मनीष किशोर व रवि कुमार सिंह शामिल थे.
कहते हैं पदाधिकारी
राज्य कर संयुक्त आयुक्त रवि रंजन आलोक ने बताया कि वैसे कारोबारियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी, जो बिक्री छुपाते हुए वास्तविक कर का भुगतान नहीं करते हैं. ऐसे में अधीनस्थ पदाधिकारियों को जीएसटी पोर्टल पर उपलब्ध सूचनाओं और आंकड़ों का एनालिसिस कर एसे कारोबारियों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है.
वाणिज्य कर विभाग लगातार उन कारोबारियों के प्रतिष्ठानों और गोदामों पर छापेमारी कर रही है, जो सिर्फ इनपुट टैक्स क्रेडिट के माध्यम से जमा करते हैं और इलेक्ट्रॉनिक कैश लेजर के माध्यम से या तो बिल्कुल ही कर का भुगतान नहीं करते हैं या न के बराबर करते हैं. ऐसे व्यापारी अपनी बिक्री में या तो मुनाफा नहीं दिखाते हैं या खरीद के अनुपात में बिक्री कम दिखाते हैं