पैरालंपिक गेम्स में भारत को मिला पहला गोल्ड, 10 मीटर एयर राइफल में अवनी लेखरा ने तोड़ा टोक्यो में बनाया अपना ही रिकॉर्ड
DESK : पेरिस ओलंपिक गेम्स में भारत एक भी गोल्ड मेडल जीतने भारत को कामयाबी नहीं मिली थी। लेकिन ओलंपिक के बाद यहां शुरू हुए पैरालंपिक गेम्स में भारत के हिस्से में पहला गोल्ड मेडल आ गया है। निशानेबाज अवनी लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में भारत को यह कामयाबी दिलाई। पैरालंपिक में अवनी का यह दूसरा गोल्ड मेडल है। हैरानी की बात यह है कि अपनी इस कामयाबी में अवनी ने पिछले पैरालंपिक में बनाया अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। जहां पिछले पैरालंपिक में अवनी ने 249.6 का स्कोर किया था, वहीं पेरिस में उन्होंने 249.7 स्कोर किया.
मोना अग्रवाल को ब्रांज
कोरिया की युनरी ली को सिल्वर मिला, उनका स्कोर 246.8 रहा। भारत की ही मोना अग्रवाल ने 228.7 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया। क्वालिफिकेशन राउंड में अवनी दूसरे और मोना पांचवें नंबर पर रही थीं।
एक समय टॉप पर पहुंच गई थीं मोना अग्रवाल
क्वालिफिकेशन राउंड में अवनी लेखरा दूसरे और मोना अग्रवाल पांचवें नंबर पर रही थीं। फाइनल में 2 राउंड की शूटिंग बाकी थी, तब मोना 208.1 स्कोर के साथ टॉप पर थीं। अवनी दूसरे और कोरियन शूटर तीसरें नंबर पर थीं।
सेकेंड लास्ट राउंड में कोरियन शूटर ने पहला स्थान हासिल कर लिया और अवनी दूसरे पर पहुंची। जबकि मोना तीसरे नंबर पर रहकर गोल्ड मेडल की रेस से बाहर हो गईं। आखिरी राउंड में अवनी ने पैरालिंपिक रिकॉर्ड बनाया और 249.7 के स्कोर के साथ गोल्ड जीत लिया। जबकि कोरियन शूटर 246.8 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर रही।