2024 में बदलेगा इंडिया...बनेगा भारत ! मोदी सरकार के INDIA की जगह BHARAT शब्द का उपयोग करने पर RJD MP मनोज झा ने संविधान दिखाकर किया हमला

पटना. देश का नाम आधिकारिक भारत करने की एक बड़ी पहल की शुरुआत जी-20 बैठक के पूर्व देखने को मिली है.  9-10 सितंबर के बीच दिल्ली में जी-20 बैठक होने जा रही है. बैठक से जुड़े रात्रिभोज में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन की ओर से चुनिंदा लोगों को एक आमंत्रण पत्र भेजा गया है. इसी को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश का आरोप है कि इन्विटेशन कार्ड पर President Of India की जगह President Of Bharat लिखा गया है. 

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'ये खबर वाकई सच है। राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को जी-20 डिनर के लिए जो इन्विटेशन भेजा है। जिसमें India की जगह Bharat लिखा गया है। जयराम ने आगे लिखा, संविधान में अनुच्छेद 1 के मुताबिक, INDIA जिसे भारत कहते हैं वह राज्यों का एक संघ होगा, लेकिन अब इस राज्यों के संघ पर भी हमला हो रहा है।

वहीं इंडिया की जगह भारत शब्द के इस्तेमाल पर राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भी केंद्र की मोदी सरकार को नसीहत दे दिया. उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया के बनने से पीएम मोदी और भाजपा घबराए हुए हैं. मनोज झा ने कहा, अभी कुछ हफ्ते ही हुए हैं जब हमने अपने गठबंधन का नाम इंडिया रखा था और बीजेपी ने 'रिपब्लिक ऑफ इंडिया' की जगह 'रिपब्लिक ऑफ भारत' लिखकर निमंत्रण भेजना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 1 में लिखा है 'इंडिया दैट इज़ भारत'.  

उन्होंने कहा कि अगर आपको हमारे गठबंधन इंडिया से डर है तो इंडिया के नीचे टैगलाइन है- ‘जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया’. मनोज झा ने कहा कि मोदी सरकार को कम से कम संविधान को देखना चाहिए. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने यह व्यवस्थाएं दी थी. लेकिन भाजपा वाले लोग बाबा साहब को माला जरूर पहनाते हैं लेकिन उनके लिए सम्मान नहीं है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि इस प्रकार से आप हमसे न इंडिया ले पाओगे ना भारत ही. झा ने कहा कि अभी मेजोरिटी के कारण आपके पास जो कुछ है वह सब जनता छीन लेगी.  न आप हमसे इंडिया छीन पाओगे, न भारत.