इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर भारतीय स्पिनरों का खौफ कायम, धर्मशाला टेस्ट में 218 पर पूरी टीम ऑल आउट
DESK : पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 3-1 की अजेय लीड हासिल करने के बाद आज टीम इंडिया बुलंद हौंसले के साथ धर्मशाला टेस्ट मैच में उतरी। टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरे भारत के तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन शुरूआत दी, लेकिन वह इंग्लैंड के किसी बल्लेबाजों को आउट करने में नाकाम रहे। लेकिन जैसे ही गेंदबाजी की कमान जैसे ही स्पिनरों ने संभाली, इंग्लैंड की वही पुरानी कमजोरी फिर सामने आई गई।
लंच तक दो विकेट सौ रन बनानेवाली पूरी इंग्लैंड टीम सिर्फ 218 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने पांच विकेट लिए। वहीं अपना सौंवा टेस्ट मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट हासिल किए। वहीं एक विकेट जाडेजा को मिला।
इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज इन दोनों भारतीय स्पिनर का सामना नहीं कर सका और एक-एककर पवेलियन लौटते नजर आए। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन 79 रन जैक क्राउली ने बनाए। उन्हें कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया। इनके अलावा कोई ब्रिटिश खिलाड़ी लंबी पारी नहीं खेल सका।