सेंट माइकल्स हाई स्कूल में आयोजित इंटर जेसुइट स्कूल स्पोर्ट्स मीट का हुआ समापन, 11 जेसुइट स्कूलों ने लिया हिस्सा

सेंट माइकल्स हाई स्कूल में आयोजित इंटर जेसुइट स्कूल स्पोर्ट्स मीट का हुआ समापन, 11 जेसुइट स्कूलों ने लिया हिस्सा

PATNA : सेंट माइकल्स हाई स्कूल के परिसर में 17 अगस्त को शुरू हुई दो दिवसीय, पहली इंटर जेसुइट स्कूल स्पोर्ट्स मीट आज 18 अगस्त, 2024 को समाप्त हो गई। फादर जॉन रवि एस.जे. (दक्षिण एशिया के स्कूली शिक्षा के सम्मेलन सचिव) इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे, जहाँ उन्होंने समारोह के समापन की भी घोषणा की। 

इस अवसर पर बिहार के प्रसिद्ध जेसुइट स्कूलों के प्रतिष्ठित प्राचार्य, अन्य गणमान्य व्यक्ति और खेल विभाग के अन्य अधिकारियों के अलावा एथलीट और अन्य प्रतिभागी भी उपस्थित थे। प्रथम इंटर जेसुइट स्कूल स्पोर्ट्स मीट-2024 में मुख्य अतिथि और प्रिंसिपल फादर ए. क्रिस्टु सावरीराजन एस.जे. द्वारा कई विशेष पुरस्कार भी दिए गए, जिसकी मेजबानी भी सेंट माइकल्स हाई स्कूल ने की थी। टूर्नामेंट 17 अगस्त को शुरू हुआ, जिसमें पटना के 11 जेसुइट स्कूलों ने पूरे मनोयोग से भाग लिया।

फुटबॉल (BOYS) के लिए दिए गए पुरस्कारों में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ उभरता हुआ खिलाड़ी अभय कुमार, संत जेवियर्स स्कूल, बेतिया रहा। टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर- आदित्य कुमार, के० आर० हाई स्कूल, बेतिया, टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर- अभिजीत कुमार, सेंट माइकल्स हाई स्कूल, पटना, टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ स्कोरर- छोटे कुमार, सेंट थोमस स्कूल, रतनपुरवा,  टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी-शाश्वत, सेंट माइकल्स हाई स्कूल, पटना, सर्वश्रेष्ठ 'फेयर प्ले टीम'- सेंट माइकल्स हाई स्कूल, पटना, रनर-अप ट्रॉफी- के० आर० हाई स्कूल, बेतिया, और विजेता ट्रॉफी- सेंट थोमस स्कूल, रतनपुरवा के नाम रहा। 

वहीँ एबल एस जो, सेंट माइकल्स हाई स्कूल, पटना, प्रीतम राज, के० आर० हाई स्कूल, बेतिया, मुकेश कुमार उरॉव, सेंट थोमस स्कूल, रतनपुरवा, अर्नव कुमार, संत जेवियर्स स्कूल, बेतिया, परदेशी उरॉव, सेंट थोमस स्कूल, रतनपुरवा, दिव्यांशु, संत जेवियर्स स्कूल, बेतिया, भास्कर कुमार, संत जेवियर्स स्कूल, गौनाहा, रवि भूषण, सेंट एन्स स्कूल, सासाराम, यामीन अहमद, सेंट माइकल्स हाई स्कूल, पटना, सौरभ कुमार, के० आर० हाई स्कूल, बेतिया और निशांत कुमार काज़ी, सेंट थोमस स्कूल, रतनपुरवा ने भी महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। 

Editor's Picks