मदरसा में हुए ब्लास्ट मामले में जांच जारी, एसपी ने शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने का किया दावा

मदरसा में हुए ब्लास्ट मामले में जांच जारी, एसपी ने शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने का किया दावा

सारण संसदीय क्षेत्र में आगामी 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर सभी तरह की प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरणों में है। जिले में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए सारण पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया कि सारण संसदीय सीट पर 20 मई को मतदान होगा। 

सारण पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया कि मतदान  को लेकर हम जनता को आश्वस्त करते है कि क्षेत्र में निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराया जाएगा। 

पिछले दिनों में सारण जिले में मदरसा में हुए ब्लास्ट मामले को आगामी चुनाव से जोड़कर देखने के सवाल का जवाब देते हुए सारण पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मदरसा में हुए ब्लास्ट मामले में जांच जारी है। पुलिस एवं अन्य एजेंसियां ब्लास्ट मामले के हर बिंदु की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पूरी तरह की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। ब्लास्ट में  एक की मौत हुई है

Editor's Picks