मोतिहारी में पैसे लेकर शराब तस्करों को छोड़ना पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, एफआईआर दर्ज होने के बाद हुए गिरफ्तार
MOTIHARI : मोतिहारी में शराब तस्कर से रुपया लेकर शराब सहित तस्कर को छोड़ने मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई किया है। एसपी ने सूचना मिलते ही जांच का निर्देश दिया है। जांच में मामला प्रथम दृष्टया सत्य पाए जाने पर दोनो पुलिस कर्मी को गिरफ्तार कर पुलिस अग्रतर करवाई में जुटी है। मामला ढाका थाना का बताया जा रहा है।
बता दें की रुपया लेकर शराब सहित तस्कर को छोडने के मामले को लेकर सोमवार की शाम ढाका थाना में पदस्थापित दो पुलिस वालों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनो के नाम अनिल कुमार एवं नीरज कुमार यादव बताए गए हैं। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पुलिस वाले सादे ड्रेस में ढाका घोडासहन रोड़ में रक्सा रहीमपुर गांव के समीप सुबह में नेपाल से शराब तस्करी कर ला रहे तस्करों की धड़ पकड़ में लगे हुए थे।
इसी दौरान एक शराब तस्कर को शराब के साथ दोनों सिपाहियों ने पकड़ा। कुछ देर बाद रूपये लेकर शराब एवं शराब तस्कर को छोड़ दिया। किसी ने इस घटना क्रम की सूचना पुलिस के वरीय अधिकारी को दी। वरीय अधिकारी के आदेश पर ढाका थाना में पदस्थापित परि०पुअनि अमरजीत कुमार सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचे तो दोनों सिपाही अनिल एवं नीरज से भेंट हो गई। तलाशी के दौरान पॉकेट से 19 हजार रूपया बरामद हुआ। जिसके बाद दोनों सिपाहियों को थाना लाया गया तथा पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि रुपया लेकर शराब सहित तस्कर को छोड़ने का मामला प्रथम दृश्या सत्य दिखाई पाया गया।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दोनों सिपाहियों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट