जमुई पुलिस ने कुख्यात अपराधी रतन चौधरी सहित दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, हत्या और रंगदारी सहित दर्ज हैं कई मामले
JAMUI : जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र निवासी रतन चौधरी जिसके ऊपर आर्म्स एक्ट, रंगदारी, और हत्या सहित दर्जनों मामले जमुई सहित नवादा और कई जिले के अलग अलग थानों में दर्ज है। जिसे जमुई पुलिस ने उसके एक साथी के साथ सिकंदरा चौक के समीप से गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्र की माने तो इस अपराधी ने सिकंदरा थाना क्षेत्र से एक व्यापारी से डेढ़ लाख की रंगदारी की मांग की थी। जिसकी शिकायत सिकंदरा थाने में की गई थी। जिसके बाद सिकंदरा पुलिस ने इसे सिकंदरा चौक के समीप से अपने एक साथी जिसका नाम बैला बताया जा रहा है सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस मामले को लेकर जमुई पुलिस गहन छानबीन कर रही है और जल्द ही इस मामले को लेकर जमुई पुलिस प्रेस वार्ता आयोजित कर पूर्ण खुलासा करेगी। फिलहाल यह अपराधी पुलिस कस्टडी में है और उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है।
जमुई से सुमित की रिपोर्ट