देवघर निवासी रवि ठाकुर हत्याकांड में जमुई पुलिस को बड़ी कामयाबी, पांच अपराधियों को लूटी गयी कार के साथ किया गिरफ्तार

देवघर निवासी रवि ठाकुर हत्याकांड में जमुई पुलिस को बड़ी कामयाबी, पांच अपराधियों को लूटी गयी कार के साथ किया गिरफ्तार

JAMUI : बीते 31 मई को जमुई जिले के महादेव सिमरिया से देवघर के युवक रवि ठाकुर के गायब होने की सूचना जमुई पुलिस को मिली थी। युवक देवघर से मरीज को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाने जमुई आया था। मरीज को उनके घर छोड़ने के बाद से ही युवक गायब हो गया था। जिसके अगले दिन ही बांका जिले के बडुआ डैम जो की बेलहर थाना क्षेत्र में आता है वही से मृतक युवक का शव बरामद हुआ था। 

इस केस में जमुई पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सूत्रों ने बताया की जमुई पुलिस के अधिकारी लगातार इस केस से जुड़ी जानकारी इकट्ठा कर रहे थे। आज लगभग 17 दिनों बाद जमुई पुलिस ने इसका सफल उद्भेदन करते हुए लूटी हुई स्विफ्ट डिजायर कार सहित पांच अपराधियो को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। 

आपको बता दें की ये सभी पांच अपराधी जमुई जिले के निवासी है और इन सबकी गिरफ्तारी गिद्धौर थाना क्षेत्र से की गई है। सूत्र ने बताया की हालिया जमुई में हुए लूटकांड में भी इनकी संलिप्तता पाई गई है। हालाँकि इस लूट और हत्याकांड का केस बांका के बेलहर थाने में दर्ज है लेकिन इस केस का सफल  उद्भेदन जमुई पुलिस ने किया है। 

हालाँकि जमुई पुलिस ने अभी इस मामले पर कुछ भी कहने से मना कर दिया है। लेकिन सूत्रों के हवाले से माना जा रहा है की इस हत्याकांड का पूर्ण खुलासा जमुई पुलिस द्वारा कर लिया गया है। और जल्द ही जमुई पुलिस इस कांड को लेकर बड़ा खुलासा करेगी।

जमुई से सुमित की रिपोर्ट

Editor's Picks