महावीर मंदिर पटना में कल धूमधाम से मनाई जाएगी जानकी नवमी, मिथिला से आयी भजन मंडली दिनभर करेगी संकीर्तन

PATNA : महावीर मन्दिर में जनकसुता जानकी जी का प्राकट्य उत्सव शुक्रवार को पूरे विधि-विधान से मनाया जाएगा। वैशाख शुक्ल नवमी को जानकी माता के प्राकट्य के उपलक्ष्य में महावीर मन्दिर में वर्षों से यह आयोजन होता आया है। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि शुक्रवार को जानकी नवमी के अवसर पर महावीर मन्दिर में प्राचीन परंपरा के अनुसार विशिष्ट पूजा पद्धति से जानकी जी का पूजन होगा। 

महावीर मन्दिर के दक्षिण-पूर्व कोण पर स्थित राम-जानकी की प्रतिमा के समक्ष यह पूजन का कार्यक्रम होगा। महावीर मन्दिर के वयोवृद्ध पुरोहित पंडित जटेश झा के निर्देशन में महावीर मन्दिर की पत्रिका धर्मायण के संपादक पंडित भवनाथ झा पूजन कराएंगे। पंडित भवनाथ झा ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 9 बजे राहूकाल होने के कारण जानकी जन्मोत्सव की पूजा 8.45 बजे प्रारंभ हो जाएगी। 

जानकी पूजा पद्धति से पूजन होगा। इसके बाद हवन और आरती होगी। पूजन कार्यक्रम संपन्न होने के बाद उपस्थित भक्तों के बीच हलवा प्रसाद का वितरण किया गया जाएगा। पंडित भवनाथ झा ने बताया कि जानकी-पूजन के बाद संकीर्तन प्रारंभ होगा। 

निराला जी के नेतृत्व में मिथिला से आयी भजन मंडली रामचरितमानस के बाल कांड की चौपाई- 'जनकसुता जग जननि जानकी। अतिसय प्रिय करुनानिधान की।। ताके जुग पद कमल मनावउं। जासु कृपा निरमल मति पावउं।।' का पूरे दिन संकीर्तन करेगी। महावीर मन्दिर में जानकी नवमी के पावन अवसर पर मिथिला की भजन मंडली विगत कई दशकों से यह आयोजन करते आ रही है।

वन्दना शर्मा की रिपोर्ट