समस्तीपुर के कई इलाकों में पहुंचे जदयू नेता छोटू सिंह, लोगों से की एनडीए प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील
SAMASTIPUR : समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आगामी 13 मई को मतदान कराये जायेंगे। जहाँ अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्याशी जोर आजमाईश में जुटे हैं। समस्तीपुर(सुरक्षित) सीट से लोजपा(रा) की टिकट पर शाम्भवी चौधरी चुनाव लड़ रही है। जिनके पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए आज जदयू नेताओं ने वारिस नगर विधान सभा क्षेत्र के छतनेशर पंचायत, लरहट्टा गाँव में जिला परिषद सदस्य डॉ. लक्षमण कुमार के अध्यक्षता में NDA प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी के पक्ष में मतदान करने के लिए रात्री में जनसभा किये।
इस मौके पर मुख्य वक्ता के तौर पर जहाँ जदयू के प्रदेश महासचिव और नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविन्द सिंह उर्फ़ छोटू सिंह शामिल हुए। वहीँ जदयू के बिनोद सिंह, राजनीतिक सलाहकार शिव शंकर निषाद, पंकज सिंह, वारिसनगर विधान सभा प्रभारी सज्जन कुमार, समाज सेवी अभय जी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता और आम लोग मौजूद रहे। इस मौके पर मौजूद सभी लोगों ने एक सुर में कहा की हेलिकॉप्टर छाप पर बटन दबायेंगे और मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनायेगे।
वहीँ जदयू नेता छोटू सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 17 सालों में राज्यवासियों की जिस तरह सेवा की है। वह अन्य राज्यों में भी मिसाल के तौर पर देखा जाता है। हर घर बिजली के साथ पक्की नाली गली की सुविधा उपलब्ध करायी है। अब लगभग राज्य के हर गांव में स्कूल का निर्माण कराया जा चूका है। महिलाओं को जहाँ पंचायती राज संस्थाओं में पचास प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है। वहीँ नौकरियों में युवतियों को पैंतीस प्रतिशत का आरक्षण दिया जा रहा है। राज्य में कई बड़े शिक्षण संस्थाओं का निर्माण कराया गया है। राज्य में जल जीवन हरियाली और सात निश्चय योजना से लोगों को काफी फायदा हो रहा है।
उन्होंने समस्तीपुर के लोगों से शाम्भवी चौधरी को वोट देकर सीएम नीतीश के हाथों को मजबूत करने की अपील की। साथ ही कहा की शाम्भवी चौधरी के जीत से देश विकास के प्रगति पर चलेगा। वजह यह है की अबकी बार 400 पार का नारा बुलंद होने से भारत का नाम पूरी दुनिया नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से रौशन होगा।