नीतीश राज में नहीं सुरक्षित जदयू के नेता ! JDU विधायक के प्रतिनिधि के घर में करोड़ों की चोरी...
कटिहार जिले में चोरों की चांदी है. चोरों के आतंक से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. वहीं चोरों ने लगभग एक करोड़ की चोरी कर ली है. बरारी विधायक के प्रतिनिधि राजीव चौधरी के घर भीषण चोरी हुई है.
चोर लाखों के जेवरात और नगद ले उड़े चोर. घटना के बारे में जदयू के बरारी विधायक विजय सिंह के प्रतिनिधि राजीव चौधरी ने बताया कि शनिवार की रात जब वह घर में सोए हुए थे तब सीढी लगाकर चोर घर में घुस गए और उनके नौकर और उनको बंधक बनाकर 60 से 70 लाख के पुश्तैनी जेवर और 5 से 10 लाख नगद लेकर चलते बने.
राजीव चौधरी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद बरारी पुलिस को सूचना दी गई, फिलहाल जाँच जारी है.
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह
Editor's Picks