Bihar News: कटिहार में हिंसा के बाद इंटरनेट-शटडाउन, मुहर्रम जुलूस के दौरान हिंसक झड़प के बाद सोशल मीडिया पर पाबंदी

Bihar News:कटिहार ज़िले के नया टोला में मुहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान दो फिरकों के बीच हुई हिंसक झड़प ने शहर की फ़िज़ा में दहशत घोल दी।

Katihar Internet shutdown
कटिहार में हिंसा के बाद इंटरनेट-शटडाउन- फोटो : reporter

Bihar News:कटिहार ज़िले के नया टोला में मुहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान दो फिरकों के बीच हुई हिंसक झड़प ने शहर की फ़िज़ा में दहशत घोल दी। हालात की संगीनियत को देखते हुए प्रशासन ने पूरे शहर में 24 घंटे का इंटरनेट-शटडाउन लागू कर दिया है।सोशल मीडिया में अफवाह रोकने के लिए यह क़दम उठाया गया है।

रविवार दोपहर जुलूस के दौरान जब जुलूस नया टोला के महावीर मंदिर चौक के पास पहुंचा, तब अचानक  अराजक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया। मंदिर और आसपास के इलाक़े में पत्थरों की बारिश सी हो गई। देखते ही देखते फसाद में बदल चुके इस टकराव में दो दर्ज़न से ज़्यादा लोग जख़्मी हो गए, जिनमें कई खाकी वर्दी वाले भी शामिल हैं।

लाठी-डंडों से लैस उपद्रवी मोहल्ले में घुसकर तोड़फोड़ और आगज़नी करने लगे। गाड़ियों के शीशे तोड़े गए, घरों की खिड़कियाँ चकनाचूर कर दी गईं। हालात पर काबू पाने के लिए डीएसपी, एसपी और नगर विधायक मौके पर कैंप कर रहे हैं।

घटना के वीडियो में उपद्रवी मुँह पर नक़ाब बांधकर हाथों में डंडे लिए नज़र आ रहे हैं। घटना के बाद पूर्णिया प्रमंडल के डीआईजी प्रमोद मंडल ने कटिहार पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया और कहा कि माहौल तनावपूर्ण है लेकिन काबू में है। उन्होंने दोषियों को किसी भी सूरत में न बख्शे जाने की बात कही।

गृह विभाग के आदेशानुसार, जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी ताकि अफवाहबाज़ी पर नकेल कसी जा सके। कई नामजद और संदिग्ध फ़सादियों की तलाश जारी है। ज़िला प्रशासन ने लोगों से सबर और सहयोग बनाए रखने की अपील की है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह