बगहा में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने संगठन विस्तार समारोह का किया आयोजन, सैकड़ों लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता

बगहा में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने संगठन विस्तार समारोह का किया आयोजन, सैकड़ों लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता

BAGAHA : बगहा में जदयू संगठन विस्तार समारोह का आज नगर के वार्ड नंबर 31 ईदगाह मोहल्ला में कार्यक्रम का आयोजन जदयू के जिला अध्यक्ष भीष्म साहनी सह एमएलसी के नेतृत्व में किया गया। मुख्य रूप से बगहा जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में जदयू के सभी कार्यकर्ताओं को फूलमाला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष सह एमएलसी भीष्म सहनी के द्वारा बताया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पार्टी के मजबूती के लिए जगह-जगह कार्यक्रम को चलाया जा रहा है। क्योंकि जो भी जदयू के प्रत्याशी यहां आए उनको पूर्ण बहुमत से जिताया जाएगा।

उन्होंने कहा की आज जो यह कार्यक्रम है। उसमें अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद के द्वारा पार्टी को मजबूत करने के लिए और जदयू पार्टी नए लोगों को ज्वाइन कराया जा रहा है। कार्यक्रम में पार्टी के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

आशीष की रिपोर्ट

Editor's Picks