रामनगर में जेडीयू सांसद सुनील कुमार का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, लड्डू से तौला, एमपी ने जताया आभार
प•चम्पारण के वाल्मिकीनगर लोकसभा के नवनिर्वाचित एनडीए गठबंधन के जदयू सांसद सुनील कुमार को रामनगर के समर्थको ने गुरुवार की देर रात लड्डू से तौला. नगर के बीचोंबीच गुजरने वाली रामरेखा नदी पुल पर जदयू व एनडीए के बड़ी तादाद में समर्थको ने एक तरफ लड्डू तो एक तरफ तराजू बैठा तौला।
बड़े उत्साह के साथ सामाजिक कार्यकर्ता पिन्टू सिंह व जदयू के प्रखंड अध्यक्ष संजय मिश्र समेत एनडीए के समर्थको ने फुल माला पहनाकर व अपने हाथो से लड्डू खिलाकर बधाई दिए।
इस मौके पर सांसद सुनील कुमार ने सभी लोगों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला है जिसके कारण मेरी जीत भारी मतो से हुई है। इस बार रामनगर में विकास कार्य कर गिला शिकवा दूर कर दिया जाएगा। इस जीत के खुशी व विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिए।
रिपोर्ट -आशीष कुमार
Editor's Picks