कार्यकाल खत्म होने के पांच माह पहले झारखंड सरकार के कैबिनेट का होगा विस्तार, पूर्वी सीएम की पत्नी को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

कार्यकाल खत्म होने के पांच माह पहले झारखंड सरकार के कैबिनेट का होगा विस्तार, पूर्वी सीएम की पत्नी को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

RANCHI : झारखंड में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। अब चुनाव से पहले यहां चंपई सोरेन सरकार अपने कैबिनेट के विस्तार की तैयारी में लगी है। बताया जा रहा है कि इसको लेकर झामुमो और कांग्रेस नेताओं की बैठक भी हो चुकी है और नामों को फाइनल किया जा रहा है।

कल्पना सोरेन को बनाया जा सकता है मंत्री

जो जानकारी सामने आई है चंपई सोरेन के कैबिनेट विस्तार में पूर्व सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन का मंत्री बनना तय माना जा रहा है। कल्पना सोरेन हाल में ही उपचुनाव जीती है। 

बता दे कि कैबिनेट विस्तार को लेकर झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और कैबिनेट विस्तारीकरण से पहले दोनों दलों के नेताओं ने आपस में  बातचीत की है। इस बातचीत में दोनों दलों ने तय फार्मूले पर आगे बढ़ने का निर्णय लिया गया


Editor's Picks