वोटिंग के मामले में बिहार से आगे निकला झारखंड, तीन बजे तक 53 फीसदी से ज्यादा हुई वोटिंग, पूर्व सीएम की पत्नी भी हैं मैदान में

वोटिंग के मामले में बिहार से आगे निकला झारखंड, तीन बजे तक 53 फीसदी से ज्यादा हुई वोटिंग, पूर्व सीएम की पत्नी भी हैं मैदान में

RANCHI : बिहार में लोकसभा के पांच सीटों पर वोटिंग हो रही है। वहीं झारखंड में तीन सीटों चतरा, कोडरमा और हजारीबाग  पर मतदान कराए जा रहे हैं। जहां मतदाताओं ने जमकर वोटिंग की है। यहीं दोपहर तीन बजे तक 53.90 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। ऐसे में आदिवासी बहुल वाला यह राज्य फिलहाल वोटिंग  के मामले में बिहार से आगे निकल गया है. बिहार मे दोपहर तीन बजे तक 47 फीसदी वोटिंग हुई है। 

बता दें कि झारखंड की इन तीनों संसदीय क्षेत्रों में सात जिलों में स्थित 16 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। तीनों सीटों पर महज दो महिला चुनाव लड़ रही हैं। इनमें कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी तथा हजारीबाग से छठी देवी सम्मिलित हैं। चतरा में कोई महिला उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ रही है। इस दौरान इन तीन लोकसभा सीटों के साथ ही गिरिडीह जिले में स्थित गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मतदान जारी है। 

हेमंत सोरेन की पत्नी भी लड़ रही चुनाव

कोडरमा लोकसभा सीट के तहत गांडेय विधानसभा क्षेत्र आता है। गांडेय में मुख्य मुकाबला झामुमो और भाजपा के बीच है। यह उपचुनाव आइएनडीआइए खासकर झामुमो के लिए प्रतिष्ठा से जुड़ा है, क्योंकि यहां पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव लड़ रहीं हैं। उनका मुकाबला भाजपा के दिलीप वर्मा से है। 

Editor's Picks