आतंकी मसूद अजहर को साहब बताने पर मांझी ने दी सफाई, बोले-मेरी जुबान फिसल गई थी

PATNA : जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को साहब बताने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने अब सफाई दी है। मांझी ने कहा कि स्लिप ऑफ टंग था, मेरी जुबान फिसल गई थी। 

क्या कहा था मांझी ने
 मसूद मामले पर बोलते हुए जीतन राम मांझी ने कहा था कि मसूद अजहर 'साहब' को पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के समय से ही आतंकी घोषित करने का प्रयास किया जा रहा था। इत्तेफाक है कि इस बार मसूद को अंतराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका क्रेडिट लेना उचित नहीं है। ये देश की जीत है लेकिन ये बहुत देर से हुआ है।

बता दें कि पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को आखिरकार बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद  ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया।