जिस आसनसोल से पवन सिंह ने किया चुनाव लड़ने से इनकार, वहां रोड शो करने जा रहे हैं जुबली स्टार दिनेश लाल निरहुआ, जानें क्या चल रहा है पार्टी में
DESK : पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। वहीं आज उन्होंने यह घोषणा की कि वह चुनाव लड़ने को तैयार हैं। हालांकि पवन सिंह ने यह नहीं बताया कि वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं अब खबर आ रही है कि आजमगढ़ से उम्मीवार घोषित किए गए भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ आसनसोल में कल बड़ा रोड शो करने जा रहे हैं। ऐसे में यहां पवन सिंह के एक बार से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई है।
भाजपा आसनसोल सांगठनिक जिला कमेटी की ओर से जारी सांसद निरहुआ की एक दिनी कार्यक्रम सूची में घाघरबुड़ी मंदिर में पूजा, डोर-टु-डोर कैंपेन, उद्योपति व सामाजिक कार्यकर्त्ताओं के साथ लंच के अलावा भाजपा प्रदेश महासचिव अग्निमित्रा पाल के विधानसभा क्षेत्र में रोड शो शामिल है. भाजपा जिलाध्यक्ष बप्पा चटर्जी ने बताया कि सांसद निरहुआ एक दिन के प्रवास कार्यक्रम में आसनसोल आ रहे हैं. यह पहले से निर्धारित कार्यक्रम है. उनके आने को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश है
पवन सिंह के ट्विट ने बनाया सस्पेंस
एक तरफ निरहुआ का आसनसोल में रोड शो, दूसरी तरफ पवन सिंह का चुनाव लड़ने की घोषणा। दोनों के फैंस इसमें कनेक्शन ढ़ूढने में लगे है। माना जा रहा है कि पवन सिंह ने पहले इनकार के बाद अब पवन सिंह आसनसोल से चुनाव लड़ने के लिए अपनी सहमति दे दी है। क्योंकि उनके इनकार करने के बाद बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में भी आसनसोल से किसी दूसरे उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है।