BREAKING-थाने से महज 500 मीटर दूरी पर बदमाशों की गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा इलाका , अपराधियों ने चौकीदार को गोलियों से किया छलनी, पुलिस जांच में जुटी
खगड़िया- अपराधी बेलगाम हो गए हैं. पुलिस का अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं है. आए दिन हत्या , लूट छिनतई से लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं. ताजा मामला खगड़िया से है जहां एक चौकीदार की निर्मम तरीके से हत्या अपराधियों ने कर दी है. बेखौफ बदमाशों ने चौकीदार को गोलियों से भून दिया है.
बेलगाम अपराधियों को पुलिस से भी भय नहीं है. अपराधी इतने बेलगाम हो गे हैं कि थाना से 500 मीटर की दूरी पर ही अपराधियों ने चौकीदार को गोलियों से छलनी कर दिया. घटना खगड़िया के बेलदौर थाना इलाके के तिलाठी चौक के पास का है.
थाना से 500 मीटर की दूरी पर हुए घटना को लेकर लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल कर रहे हैं वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुटी है.
Editor's Picks