3 साल बाद पर्यटकों के लिए खुलेगा ककोलत जलप्रपात, नए सिरे से किया गया है निर्माण, अब मिलेगी ये सुविधाएं....

3 साल बाद पर्यटकों के लिए खुलेगा ककोलत जलप्रपात, नए सिरे से किया गया है निर्माण, अब मिलेगी ये सुविधाएं....

PATNA: 3 सालों के बाद नवादा का ककोलत जलप्रपात पर्यटकों के लिए आज से खुल जाएगा। सीएम नीतीश  आज ककोलत का उद्घाटन केंगे। बता दें कि, ककोलत जलप्रपात को बिहार का कश्मीर कहा जाता है। इसका उद्घाटन 29 जुलाई को होना था, लेकिन सीएम नीतीश के स्वास्थ्य कारणों से कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। वहीं अब आज यानी 3 अगस्त को सीएम नीतीश इसका उद्घाटन करने वाले हैं। 

मालूम हो कि ककोलत जलप्रपात पिछले 3 साल से यानी कोरोना काल से ही बंद था। आज से पर्यटकों के लिए इसे खोल दिया जाएगा। दो साल पहले सीएम नीतीश कुमार ककोलत का अवलोकन करने के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा था कि ककोलत को नए सिरे से बनाया जाएगा और पर्यटकों को अबतक की सबसे अच्छी सुविधा दी जाएगी। अब ककोलत पूरी तरह से बनकर तैयार है। जहां पर्यटकों को अब पहले से ज्यादा सुविधा मिलेगी। यहां पहुंचने वाले लोगों को उच्च दर्जे की सुविधा दी जाएगी।

जिसके तहत यहां कैफेटेरिया, चेंजिंग रूम, अमानती घर, पार्किंग, पेयजल, प्राथमिक उपचार, महिला पुरुष शौचालय, पर्यटक सूचना केंद्र, प्रकीर्तिक कुंड के साथ साथ अन्य सुविधाएं भी मिलेगी। इसके अलावा मुख्य झरने के कुंड का भी विकाश किया गया है। जिसमें आकर्षक रेलिंग, सुंदर सीढियां, सेल्फी पॉइंट, आकर्षक मुख्य द्वार समेत कई आकर्षक आकृतियां बनाई गई है। जिसे देखकर लोगों को नयापन महसूस होगा। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रसाशन की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गयी है।

वहीं ककोलत में प्रवेश के लिए 10 टिकट काउंटर बनाए गए हैं। प्रवेश शुल्क 10 रुपए निर्धारित किया गया है। दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग शुल्क 20 रुपए, तीन पहिया वाहनों के लिए 30 रुपए, चार पहिया वाहनों के लिए 50 रुपए तथा बसों व भारी वाहनों के लिए 100 रुपए निर्धारित किया गया है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks