बिहार में कल से दाखिल खारिज का काम हो जाएगा शुरू, ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी शुरू होगी

Patna: कल से पूरे प्रदेश में जमीन की दाखिल खारिज की सुविधा शुरू कर दी जाएगी. आज राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया जाएगा.
इसके बाद से दाखिल खारिज के लिए आवेदन लेने का काम भी शुरू हो जाएगा. दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी मंगलवार से शुरू हो जाएगी साथ ही सभी प्रखण्ड कार्यालयों के काउंटर से भी लोगों के आवेदन लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी.
ढाई महीने से बन्द थी दाख़िलखारीज कि सुविधा
गौरतलब है कि लाख डाउन की वजह से ढाई महीने तक दाखिल खारिज आवेदन की सुविधा बंद थी. गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद भी मुख्य सचिव स्तर पर बनी कमेटी की ओर से आरटीपीएस काउंटर को बंद करने के निर्देश जारी किए गए थे.
दाखिल खारिज आवेदन की सुविधा ढाई महीने से बंद रहने की वजह से तकरीबन 40000 से अधिक मामले लंबित रह गए हैं. पुराने दाखिल खारिज के मामले जो निपटाए नहीं गए हैं. उसके पीछे वजह दिया जा रहा है कि लॉक डाउन के दौरान जमीन पर जाकर मामलों का जांच संभव नहीं थी. यही वजह रही कि मामलों की संख्या लगातार बढ़ गई वहीं दूसरी तरफ प्रखंड स्तर पर कवारन्टीन सेंटर बनने की वजह से भी प्रखण्ड स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों का काम बढ़ गया था.