कलयुगी मामा की करतूत ! मोबाइल के चक्कर में कर दी भांजी की हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

SAMASTIPUR: समस्तीपुर से मानवता का शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां केवल मोबाइल की चोरी के शव में एक मामा हैवान बन अपने भांजा पर हमला कर दिया है। वहीं जब भाई को बचाने के लिए बहन सामने आई तो, मामा ने भांजी को खेत में ले जाकर तलवार से उसकी गर्दन काट दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं आरोपी मामा मौके से फरार है। जिसकी तलाशी पुलिस कर रही है। 

दरअसल, यह मामला जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के आतापुर गांव का है। जहां सगे मामा ने अपनी 26 साल की भांजी का गर्दन काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया है। भांजी का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपने भाई को मामा के प्रहार से  बचाने के लिए आई थी। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मिली जानकारी अनुसार, मृतका मनीषा कुमार अपने पति और बच्चों के साथ वर्षों से ननिहाल में घर बनाकर रह रही थी। बीते कुछ दिन पूर्व ही उसकी और उसके भाई की मोबाइल चोरी हो गई थी। लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी फोन नहीं मिला। वहीं मृतका के भाई ने अपने मामा को किसी से फोन पर बात करते हुए देखा तो उसे शक हुआ की उसका फोन मामा ने ही लिया है। 

वहीं मामा के गैर मौजुदगी में मृतका के भाई ने मामा के बक्से की तलाशी ली जिसमें से उसे अपनी और अपनी बहन का मोबाइल मिल गया। वहीं जब मामा आया तो मृतका के छोटे भाई पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाते हुए तलवार से हमला कर दिया। वहीं जब अपने छोटे भाई को बचाने के लिए मृतका सामने आई तो, मामा उसे खेत में लेजाकर उसकी गर्दन काट दी। आनन-फानन में परिजनों ने उसे लेकर आस्पताल गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।