कटिहार पुलिस ने किया तेल के बड़े खेल का खुलासा
Bihar News: कटिहार पुलिस की सजकता से तेल के खेल का बड़ा खुलासा हुआ है. पेट्रोल के काले खेल का खुलासा कुर्सला थाना क्षेत्र के एन एच 31 कबीर मठ के पास से हुआ है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिला था कि पेट्रोल के आड़ में शराब छुपा कर लाया जा रहा हैं. कुर्सेला थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पेट्रोल टैंक की लोरी में छुपा कर शाराब तस्करी किया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में एन एच 31 में नाकाबंदी कर जब जांच शुरू किया तो टैंकर से शराब तो नहीं मिला मगर पुलिस को तेल में मिलावट की आशंका हुआ.
इस पर खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने कुर्सेला थाना पहुंचकर जब पेट्रोल पम्प से टेक्नीशियन बुलाकर पेट्रोल के घनत्व और फिल्टर पेपर से पेट्रोल की शुद्धता का जांच किया तो पेट्रोल के मानक में अंतर आ गया.
इसी पर एम ओ के आवेदन पर 8000 लीटर मिलावटी पेट्रोल को जप्त किया गया है जबकि ड्राइवर और सहायक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है.
बता दे कुछ ही महीने पहले कटिहार के इसी इलाके में अवैध रूप से तेल टैंकर से तेल कटिंग कर जमा रखे गए हजारों लीटर तेल बरामद किया गया था.
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह