NAVRATRI SPECIAL : देश के 52 शक्तिपीठों में शामिल हैं खगड़िया का कात्यायनी मंदिर, माँ सती के भुजा की होती है पूजा

NAVRATRI SPECIAL : देश के 52 शक्तिपीठों में शामिल हैं खगड़िया का कात्यायनी मंदिर, माँ सती के भुजा की होती है पूजा

KHAGARIA : देश के साथ बिहार में भी शारदीय नवरात्र की धूम मची है। इस दौरान माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अर्चना की जाती है। खासकर ऐसे समय में शक्तिपीठों की महता और अधिक बढ़ जाती है। इन्हीं 52 शक्तिपीठों में एक है खगड़िया का चर्चित कात्यायनी मंदिर। जहां मां दुर्गा के भुजा की पूजा होती है। 

यहाँ गंगाजल के जगह दूध चढ़ाकर माता की पूजा की जाती है। चौथम प्रखंड के धमारा घाट के कोसी नदी के किनारे यह मंदिर अवस्थित है। शारदीय नवरात्रि के आज छठे दिन पूजा पाठ को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। श्रद्धालु विधि विधान से मां कात्यायनी की पूजा कर रहे हैं।

जाहिर है यह मंदिर कोसी इलाके में बेहद चर्चित हैं। जहां खगड़िया के अलावा पड़ोसी जिला सहरसा, सुपौल और मधेपुरा के श्रद्धालु भी पूजा करने आते हैं। प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को वैरागण का आयोजन होता है। जहां सैकड़ों पशुपालक अपने पशुओं के स्वस्थ रहने की कामना से दूध मां कात्यायनी को दूध चढ़ाने आते हैं।

खगड़िया से अनिश कुमार की रिपोर्ट 

Editor's Picks