News4Nation की खबर का असर, चौक थानाध्यक्ष पर गिरी गाज, प्रकाश पर्व के दौरान पंजाब की महिला श्रद्धालु से हुई थी लूट
Bihar News: पटना सिटी के चौक थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया गया है। प्रकाश पर्व के दौरान पंजाब की महिला श्रद्धालु से लूटपाट मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 2 दिनों के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
Bihar News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां चौक थानाध्यक्ष को पुलिस मुख्यालय ने लाइन हाजिर किया है। मामला पटना साहिब के प्रकाश पर्व से जुड़ा है। दरअसल, प्रकाश पर्व के दौरान पंजाब की सिख महिला श्रद्धालु से चोक थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। News4Nation ने इस खबर को प्राथमिकता से दिखाया। जिसके बाद खबर का असर देखने को मिला है। पुलिस मुख्यालय ने अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए चौक थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया है।
चौक थानाध्यक्ष पर गिरी गाज
पुलिस मुख्यालय ने चौक थानाध्यक्ष मनजीत कुमार ठाकुर को पटना क्लोज किया है तो वहीं उनके स्थान पर राज किशोर कुमार को चौक थाना का थानाध्यक्ष नियुक्त किया है। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में दोनों पदाधिकारियों को शीघ्र अपने-अपने नवीन पदस्थापन स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है।

चाकू मारकर ₹8000 और मोबाइल लूटा
जानकारी के अनुसार, उत्तम प्रीत कौर अपनी चाची के साथ मुख्य गुरुद्वारे से बाल लीला गुरुद्वारे की ओर जा रही थीं। जैसे ही वे गली के रास्ते से गुजरीं, दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। लुटेरों ने महिला से ₹8000 नकद और उनका मोबाइल छीन लिया। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो अपराधियों ने उन पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए।
NMCH में ने तुरंत हुआ उपचार
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) ले जाया गया। डॉक्टरों की टीम ने तुरंत उनका उपचार किया। राहत की बात यह है कि प्राथमिक उपचार और मरहम-पट्टी के बाद महिला की स्थिति स्थिर पाई गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अपराधियों की तलाश में जुटी पटना पुलिस
इस सनसनीखेज वारदात के बाद पटना पुलिस हरकत में आ गई है। पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की विशेष टीम गुरुद्वारा और उसके आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। गुरुपर्व जैसे संवेदनशील समय पर हुई इस घटना ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा प्रबंधों पर भी सवाल खड़े कर दिए थे। वहीं जांच में चौक थानाध्यक्ष की लापरवाही सामने आई । जिसके बाद कार्रवाई की गई है।