Big Breaking : केरल में बड़ा विमान हादसा, पायलट की मौत की खबर

DESK : केरल से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. केरल में कालीकल एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. जिसके कारण एक बड़ी दुर्घटना देखने को मिली है. रनवे पर विमान के फिसलने के बाद विमान क्रैश हो गया और दो हिस्सों में टूट गया. विमान दुबई से आ रहा था, जिसमें 191 यात्री सवार थे. इस हादसे में विमान के पायलेट की मौत की खबर आ रही है

बता दें कि आज शाम 7.45 बजे एयर इंडिया का बोइंग 737 विमान दुबई से आ रहा था, और जब कालीकल एयरपोर्ट पर विमान लैंड कर रहा था. इस दौरान विमान रनवे पर फिसल गया. और रनवे से फिसल कर विमान खाई में गिर गई. हादसे के बाद विमान के दो टुकड़े हो गए.  डीजीसीए ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए है.  डीजीसीए ने कहा है कि बारिश की वजह से हादसा हुआ है. 

फिलहाल एनडीआरएफ की एक टीम को कालीकल एयरपोर्ट रवाना कर दिया गया है. हेल्प लाइन नंबर- 0543090572 जारी किया गया है.