KERALA NEWS : झुलसने से बचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन के दौरान शॉल में लगी आग
DESK : खबर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आग में झुलसने से बच गए। बताया गया वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। इसी दौरान दीप प्रज्ज्वलन के दौरान उनके शॉल में आग लग गई। हालांकि वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत इसे भांप लिया और तुरंत आग पर काबू पा लिया। जिससे बड़ा हादसा टल गया।
बताया गया कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पलक्कड़ के अकाथेथारा में स्थित शबरी आश्रम में शताब्दी समारोह के समापन पर पहुंचे थे। इस दौरान जब वह दीप प्रज्ज्वलित कर रहे थे, तभी झुकते समय उनके शॉल में आग लग गई। हालांकि उन्हें कुछ नुकसान पहुंचता सिक्योरिटी में तैनात कर्मचारियों ने उनके गले से शॉल को हटा दिया और आग पर काबू पाया। इस घटना के बाद भी राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शांत बने रहे और उन्होंने आगे कार्यक्रम में भाग लिया।
जनवरी में बढ़ाई गई थी सुरक्षा
बता दें कि इस साल जनवरी में ही राज्यपाल की सुरक्षा बढ़ाई गई थी. उन्हें केंद्र की तरफ से जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। केरल के राज्यपाल कार्यालय ने सुरक्षा बढ़ाए जाने की सूचना खुद दी थी। सोशल मीडिया साइट एक्स पर बताया गया कि गृह मंत्रालय ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की सुरक्षा बढ़ा दी है। उन्हें Z+ सुरक्षा दी गई है, जिसमें सीआरपीएफ के जवान शामिल होते हैं. गृह मंत्रालय ने केरल राजभवन को इस बारे में जानकारी दी कि राज्यपाल और राजभवन दोनों की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है।