किडनैपिंग : व्यावसायी का किया अपहरण, बिना पैसा लिए यह काम कर छोड़ कर भाग गए

AURANGABAD : दस दिन पहले बारुण के व्यावसायी पिता-पुत्र के अपहरण का मामला सामने आया था, जिसमें तीन करोड़ की फिरौती की मांग की गई थी। हालांकि पुलिस के दबाव में दोनों को छोड़ दिया गया। वहीं बीते रविवार को फिर एक व्यावसायी का अपहरण किया गया। जहां नाटकीय ढंग से कुछ घंटे बाद ही किडनैपरों ने उन्हें छोड़ दिया। इस दौरान बेहोशी की हालत में उन्हें अस्पताल लाया गया। जिसके बाद अपहरण के दौरान क्या-क्या घटना हुआ। यह बात सामने आ गई।
घटना रफीगंज थाना क्षेत्र के खड़वा गेट के पास की है।परिजनों ने बताया कि 10-12 की संख्या में रहे अपराधियों ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब सुरेंद्र किसी काम से औरंगाबाद जा रहे थे।गंभीर हालत में उसे रफीगंज सीएचसी लाया गया जहां आवश्यक प्राथमिक उपचार के बाद उसे गया रेफर कर दिया गया है।
सादे स्टांप पेपर पर कराया साइन
व्यावसायी के बेटे की मानें तो उनलोगों का बेहद छोटा कारोबार है। इसलिए यह तय था कि पैसे के लिए यह नहीं हुआ था। उनका कहना था कि पिता ने बताया कि अपहरण के दौरान किडनैपरों ने सादे स्टांप पेपर पर साइन कराया और उसके कुछ देर बाद उन्हें छोड़ कर भाग गए। फिलहाल, इस पूरे मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।