Bihar Crime News : बेटा करता चोरी और माँ करती थी सामान की बिक्री, मुजफ्फरपुर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना क्षेत्र में 2 मई को हुए ज्वैलरी लूट कांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मां और बेटे को लूट के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। वही घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों के लिए पुलिस की विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है। आपको बता दे की पूरी घटना 2 मई की है। जब दिनदहाड़े दो बाइक से पहुंचे आधा दर्जन की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने जिले के तुर्की थाना क्षेत्र अंतर्गत यादव मार्केट में स्थित सुहागन ज्वेलर्स के मालिक और दुकान में बैठे ग्राहक को बंधक बनाकर तकरीबन 10 लाख रुपए मूल्य की ज्वैलरी की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वही दिनदहाड़े हुई बड़ी लूट के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी विद्या सागर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था जो टीम लगातार इन अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर कारवाई कर रही थी।
इसी बीच समस्तीपुर जिले हलई थाना प्रभारी के द्वारा एक दर्ज कांड में समस्तीपुर जिले के महोदी नगर थाना क्षेत्र के भदईया निवासी बॉबी कुमार को चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार किया और इस बात की सूचना समस्तीपुर थाना के पुलिस के द्वारा तुर्की थाना के पुलिस को दिया गया। वही मामले की सूचना प्राप्त होते ही तुर्की थाना की पुलिस समस्तीपुर पहुंच गिरफ्तार अपराधी से जब पूछताछ कि तो पूरे लुटकांड मामले का खुलासा हो गया। जिसके बाद गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर गिरफ्तार अपराधी की मां पिंकी देवी जो अपने मायके में थी। उसको गिरफ्तार किया गया और गिरफ्तार महिला के निशानदेही पर गोबर के अंदर छुपा के रखे गए लुट के ज्वैलरी को टीम ने बरामद कर लिया। जिसके बाद पूरे लुट कांड मामले का सफलतापूर्वक उद्वेदन कर लिया। वही लूट में शामिल सभी अपराधियों की अब पहचान कर ली गई है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
वही मामले को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया की 2 मई को तुर्की थाना क्षेत्र में दो बाइक सवार 6 हथियार से लैस अपराधियों द्वारा सुहागन ज्वेलर्स से लुट कांड को अंजाम दिया गया था वही मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी विद्यासागर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था जो टीम लगातार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तारी को लेकर कारवाई कर रही थी इसी बीच समस्तीपुर पुलिस के द्वारा तुर्की थाना क्षेत्र से लूटी गई बाइक के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया और समस्तीपुर पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी की सूचना समस्तीपुर की पुलिस ने मुजफ्फरपुर के ग्रामीण एसपी को दिया जिसके बाद मुजफ्फरपुर पुलिस समस्तीपुर पहुंची और तुर्की थाना क्षेत्र में ज्वैलरी दुकान से हुई लूट मामले में पूछताछ शुरू की जिसके बाद गिरफ्तार अपराधी बॉबी कुमार ने बताया की घटना के दिन ही तुर्की थाना क्षेत्र से इन लोगों के द्वारा एक बाइक लुट की बारदात को अंजाम दिया गया है और बाइक लुट की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन गांव में स्थित अंकित कुमार के घर पहुंचा और फिर वही से सभी लोग ज्वैलरी दुकान पर जाकर लुट की बारदात को अंजाम दिया था वही गिरफ्तार अपराधी ने बताया की लुट का सामान उसके मा के पास है जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर अपराधी के मां के पास से लुट का सामान बरामद किया गया है जिसके बाद गिरफ्तार अपराधी के मां को भी गिरफ्तार कर लिया गया है वही अब अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट