KIDNAPPING : विवाहिता को उसके मायके से आधी रात को किडनैप कर ले गए बदमाश, पिता को फोन कर मांगी इतने लाख की फिरौती
HAJIPUR : बीते तीन सितंबर की आधी रात को सोए अवस्था में एक विवाहिता को उसके ही मायके से किडनैप कर लिया गया है। जिसके बाद अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप फोन और मैसेज कर 30 लाख रुपया फिरौती की मांग उसके पिता से की गई है।
घटना तीसीऔता थाना क्षेत्र के महथी गांव की है। घटना के बाद विवाहिता के पिता ने तीसीऔता थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है और पुत्री की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। अपहृत युवती तीसीऔता थाना क्षेत्र के महथी गांव निवासी रंजन झा की छोटी बेटी मीनाक्षी कुमारी है जो दो बहने के छोटी है। उसके पिता ने बताया कि अपहरण के बाद 4 सितम्बर को व्हाट्सएप मैसेज और व्हाट्सएप्प कॉलिंग के द्वारा 30 लाख रुपए फिरौती की मांग की है। मैसेज में तीन दिनों का समय दिया गया था।
इस संबंध में तोसीओता थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी ने बताया कि युवती की अपहरण मामले में प्राथमिक की दर्ज की गई है। जिस नंबर से रंगदारी मांगा जा रहा है उसका सीडिआर निकलवाया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिस नंबर से फिरौती मांगी जा रही है वो नम्बर लड़की की है वो पूर्व में भी घर से भाग गई थी तकरीबन छः महीने बाद लौटी तो उसका बयान भी हुआ था। जिसमें वे बताई थी दिल्ली कमाने चली गई थी।
REPORT - RISHAV KUMAR