किशनगंज आरपीएफ की टीम को मिली बड़ी कामयाबी, देशी कट्टा के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

किशनगंज आरपीएफ की टीम को मिली बड़ी कामयाबी, देशी कट्टा के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

KISHANGANJ : किशनगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने रविवार की रात किशनगंज रेलवे स्टेशन में बुकिंग काउंटर के पास देशी कट्टा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक मोहम्मद कासिफ मोहिद्दीनपुर व विशाल कुमार पश्चिम पाली का रहने वाला है। 

मिली जानकारी के मुताबिक रात्रि में चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की गई है। जिसमें पुलिस को यह कामयाबी हाथ लगी है। आरपीएफ व रेल थाना की पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। 

टीम में आरपीएफ अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी, हेड कॉन्स्टेबल बिनोद कुमार दुबे, राजेश कुमार राय व अन्य शामिल थे।

किशनगंज से साजिद हुसैन की रिपोर्ट

Editor's Picks