पटना में चेकिंग में वीआईपी ब्लैक फॉर्च्यूनर से लाखों रुपया बरामद, समस्तीपुर का है कार मालिक, पुलिस ने हिरासत में लिया
PATNA : पटना में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने को लेकर दो सप्ताह से भी कम समय बचा है। ऐसे में यहां पुलिस की चेकिंग भी बढ़ गई है। ऐसे में हर संदिग्ध गाड़ियों की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में राजधानी पटना से सटे बिक्रम थाना इलाके के असपुरा लख पर से पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ब्लैक फॉर्च्यूनर से लाखों रुपए से भरा बॉक्स से बरामद किया है।
मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कार से छह लाख 22 हजार रुपए मिले हैं। साथ ही एक पार्टी का तीन सौ झंडा भी जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि जब्त गाड़ी समस्तीपुर के दलसिंहसराय के रहनेवाले एक व्यक्ति के नाम पर है। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जारही है। पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी
इधर, पूरे मामले पर विक्रम अंचल अधिकारी श्याम प्रभा फिलहाल कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है लेकिन उन्होंने खुद चेक पोस्ट से वीआईपी कार को बरामद किया है।
REPORT - SUMIT KUMAR