सुशील मोदी की बातों से तिलमिलाए ललन सिंह, कहा- खुद और अपनी पार्टी के भविष्य की चिंता करिए
 
                    पटना. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी पर पलटवार किया है। दरअसल सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि अवध बिहारी चौधरी के स्पीकर बनने के बाद 45 विधायकों वाले जद-यू की उलटी गिनती शुरू हो गई है। लालू प्रसाद जब चाहेंगे, नीतीश कुमार को हटा कर बेटे को मुख्यमंत्री बनवा देंगे। सुशील मोदी के इस ट्वीट पर ललन सिंह भी जवाबी ट्वीट करते हुए कहा कि आप जदयू की चिंता छोड़कर अपनी पार्टी की चिंता कीजिए। सीबीआई और ईडी के बल पर कितनी सीट पाएंगे?
सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि है, 'अवध बिहारी चौधरी के स्पीकर बनने के बाद 45 विधायकों वाले जद-यू की उलटी गिनती शुरू हो गई है। लालू प्रसाद जब चाहेंगे, नीतीश कुमार को हटा कर बेटे को मुख्यमंत्री बनवा देंगे। जिस दल को 115 विधायकों का समर्थन प्राप्त है और स्पीकर उसी दल के हैं, वह कभी भी बाजी पलट सकता है।'
सुशील मोदी के ट्वीट का जवाब देते हुए ललन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि, 'सुशील जी, जनता दल (यूनाइटेड) की चिंता छोड़कर अपने पुनरस्थापन और अपनी पार्टी के भविष्य की चिंता करें। सीबीआई और ईडी के बल पर कितनी सीट पाएँगे ?'
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    