अपनी पहली गाड़ी को ड्राइव करते नजर आए लालू प्रसाद, लिखा - इस संसार में जन्मे सभी लोग किसी ना किसी रूप में ड्राइव ही होते हैं

PATNA : बिहार में लालू प्रसाद आज पार्टी कार्यालय में छह टन के लालटेन की लौ जलाने वाले हैं. लेकिन उससे पहले ही राजद सुप्रीमो की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है। जिसे देखने के बाद उनके प्रशंसक बेहद खुश हो गए हैं।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) बुधवार सुबह अलग अंदाज में नजर आए। पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Ex CM Rabri Devi) के सरकारी आवास से वे निकले तो देखने वाले भी हैरान थे। लालू प्रसाद खुली जीप में बैठ गए। इसके बाद ड्राइव करते हुए पास में राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा तक गए। वहां से गाड़ी बैक कर लौट गए। इस दौरान समर्थकों का जोश देखते ही बनता था।
लालू प्रसाद की पहली गाड़ी
गाड़ी चलाने के बाद खुद लालू प्रसाद ने इसका वीडियो उन्होंने शेयर किया है। जिसके साथ ही लालू ने कैप्शन में लिखा है कि 'आज वर्षों बाद अपनी प्रथम गाड़ी को चलाया। इस संसार में जन्मे सभी लोग किसी ना किसी रूप में ड्राइवर ही तो है। आपके जीवन में प्रेम, सद्भाव, सौहार्द, समता, समृद्धि, शांति, सब्र, न्याय और खुशहाली रूपी गाड़ी सबको साथ लेकर सदा मजे से चलती रहे।' वहीं उनके वीडियो को बेटी रोहिणी ने भी शेयर किया है।
बता दें कि लालू प्रसाद कई प्रकार की बीमारियों से जूझ रहे हैं। इन सबके बीच लालू प्रसाद का यह अंदाज उनके बेहद राहत प्रदान करनेवाला है। विशेषकर राजद में जिस तरह से घमासान मचा है। उनके बीच लालू प्रसाद के स्वास्थ्य बेहतर होना बेहद ही जरुरी है। बुधवार को लंबे अरसे बाद राजद सुप्रीमो अपने कार्यालय पहुंचेंगे। वहां उन्हें लालटेन का अनावरण करना है। इतने दिनों बाद कार्यालय में उनके आगमन को लेकर स्वागत की जोरदार तैयारी की गई है।