वैशाली में चरमरा गई कानून व्यवस्था, बाइक सवार बदमाशों ने एक्सिस बैंक के कर्मी से छिनतई के दौरान गोली मारकर किया घायल
HAJIPUR : गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के कोआरी चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक्सिस बैंक के कर्मी से छिनतई के दौरान गोली मारकर घायल कर दिया. बदमाशों ने बैंक कर्मी से पांच हजार रुपये तथा दो मोबाइल लूट लिया है. मौके पर जुटे लोगों ने घायल कर्मी को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. हालांकि गोली कर्मी के सिर को छू कर निकल गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस टीम के साथ सदर अस्पताल पहुंच कर अन्य कर्मियों से पूछताछ की. वहीं गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम चार बजे के करीब शहर के मड़ई रोड स्थित एक्सिस बैंक के शाखा में पदस्थापित रिसेप्शन मैनेजर जंदाहा निवासी राज कमल कुमार अपने साथ डिप्टी मैनेजर चकसिकंदर निवासी सुरज कुमार के साथ कोआरी चौक किसी ग्राहक से मिलने गये थे. कोआरी चौक स्थित ब्रांच के पास से अन्य ग्राहक से मिलने के लिए बिदुपुर की तरफ बढ़े ही थे कि चौक से महज 100 मीटर की दूरी पर पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने कर्मियों को रोक दिया. बाइक पर पीछे बैठे डिप्टी मैनेजर ने बताया कि जैसे ही बाइक रुकी बदमाशों ने हथियार तान दिया. बदमाशों ने उसके जेब से पर्स छीन लिया तथा राजकमल के पास से लगभग तीन-चार हजार रुपये तथा दो मोबाइल लूट लिया.
इस दौरान आसपास के लोगों को जुटते देख एक बदमाश ने पिस्टल से फायरिंग कर दी. जैसे ही फायरिंग हुई कि राजकमल गिर गया जिससे गोली उसके सिर को छूकर निकल गयी. मौके पर जुटे लोगों ने आनन-फानन में घायल कर्मी को बाइक से सदर अस्पताल पहुंचाया. इधर घटना की सूचना मिलते ही गंगाब्रिज पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालने में जूटी है.
क्या कहती है पुलिस
थाना क्षेत्र के कोआरी चौक के पास बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक्सिस बैंक के कर्मी को गोली मारकर घायल कर देने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. बदमाशों ने दो मोबाइल एवं कुछ रुपये भी छीन लिये है. पुलिस बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी कर रही है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. बैंक कर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.