जन विश्वास यात्रा को लेकर अररिया में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किया रोड शो, देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब
ARARIA : जन विश्वास यात्रा को लेकर नेता प्रतिपक्ष और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजश्वी यादव ने अररिया में रोड शो किया. जिसमें राजद कार्यकर्ताओं ने काफ़ी गर्मजोशी के साथ तेजश्वी यादव का स्वागत किया. अररिया के भरगामा, रानीगंज, रजोखर होते हुए तेजश्वी यादव अररिया शहर स्थित बस स्टैंड पहुँचे. जहाँ फूल की बारिश कर उनका स्वागत किया गया.
इस दौरान तेजश्वी यादव ने भी आमलोगों का अभिनंदन किया. तेजश्वी यादव का रोड शो अररिया जीरोमाईल होते हुए जोकीहाट तक गया और फिर वहाँ से किशनगंज के लिए रवाना हो जाएगा. इस बीच राजद कार्यकर्त्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला.
बता दें की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 20 फ़रवरी से जन विश्वास यात्रा पर है. फिलहाल उनके यात्रा का दूसरा चरण चल रहा है. आज तेजस्वी यादव कटिहार में रात्री विश्राम करेंगे. इसके बाद कल भागलपुर के लिए रवाना हो जायेंगे. जहाँ वे लोगों को संबोधित करेंगे.
अररिया से मंटू भगत की रिपोर्ट